SSC GD Kya Hota Hai: हमारे देश के ढेरों सारे नौजवान एसएससी जीडी की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की सेवा करना चाहते है, ऐसे में अभी हमारे बहुत से भाई ऐसे हैं, जिनको एसएससी जीडी क्या होता है? इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है, यदि आप भी उन्ही में से एक थे जो गूगल पर SSC GD Kya Hota Hai? सर्च करके यहाँ पर पहुंचे हैं।

तो आपको बता दें कि SSC एक भारतीय संस्था है, जिसे लोग कर्मचारी चयन बोर्ड के नाम से भी जानते हैं और SSC GD इस संस्था द्वारा आयोजित की जाने वाली एक भर्ती परीक्षा है, जिसके अंतरगत कई सारी पोस्ट आती हैं, जिनमे ITBP, SSB, NIA, CISF, CRPF, AR जैसी कई अन्य पोस्ट भी शामिल हैं, सामान्यता यह भर्ती परीक्षा SSC GD CONSTABLE के रूप में जारी की जाती है।
Table of Contents
SSC GD Full Form – SSC GD Kya Hota Hai
अगर आपको एसएससी का फुल फॉर्म यानि पूरा नाम नहीं पता है, तो आपको बता दें SSC का Full Form ‘STAFF SELECTION COMMISSION‘ होता है, वहीँ GD का Full Form ‘GENERAL DUTY‘ होता है, जिसे हिंदी में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड जनरल ड्यूटी परीक्षा कह सकते हैं, यह भर्ती परीक्षा एक दो साल में कराई जाती है।
इस परीक्षा के लिए देश के लाखों उमीदवार आवेदन करते हैं, जिनमे से योग्य और कुशल उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाता है, वहीं आपको बता दें कि इस SSC GD Constable भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए नौजवानो को फिजिकल टेस्ट कराने के बाद योग्य उम्मीदवारों को उनकी पसंद और कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए किसी एक पोस्ट पर तैनात किया जाता है।
SSC GD Post Details
- Border Security Force (BSF)
- Indo Tibetan Border Police (ITBP)
- Central Industrial Security Force (CISF)
- Secretariat Security Force (SSF)
- Sashastra Seema Bal (SSB)
- Central Reserve Police Force (CRPF)
- National Investigation Agency (NIA)
SSC GD Elegibilty
SSC द्वारा आयोजित इस भर्ती के लिए वह सभी लोग आवेदन करने के योग्य हैं, जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल उत्तीर्ण हैं और जिनकी आयु 18 पूर्ण हो चुकी हैं, इसके अलावा उम्मीद वार की लम्बाई कम से कम 170 सेंटीमीटर हो और यह लम्बाई लड़कियों के लिए अलग होती है, साथ ही अगर आपको इसकी फिजिकल और एग्जाम से सम्बंधित जानकारी और डिटेल में समझना है, तो इसकी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
SSC GD Constable Last Word
उम्मीद करता हूँ की अब आप SSC GD Kya Hota Hai? इसके बारे में मोटा माटी समझ चुके होंगे यदि आपको इसकी अधिक जानकारी जुटानी है, तो आप एसएससी जीडी क्या है? इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, वहीं अगर आपको हमारा यह छोटा सा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर सकते हैं, बाकी हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। …
यह भी पढ़ें– फर्स्ट नेशनल पार्क इन इंडिया