Republic day wishes in Hindi गणतंत्र दिवस republic day 2022 gantantra divas wises republic day wishes गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये सन्देश republic day quotes in hindi gantantra divas 2022 wishes in hindi
नमस्कार my dear friends आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में friends इस पोस्ट के जरिये हम आपको हमारे 26 january को आने वाले पावन राष्ट्रिय पर्व गणतंत्र दिवस के लिए कुछ खास Republic day wishes देने वाले हैं।
जिनको आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों को शेयर कर के republic day की बधाइयां दे सकते हैं इस वर्ष आने वाला गणतंत्र दिवस 71 वां गणतंत्र दिवस होने जा रहा है गणतंत्र दिवस हम सब का एक राष्ट्रिय पर्व है।
जिसे हम सब मिलकर प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को सेलिब्रेट करते हैं हमारे देश में इसका बहुत अहम् महत्व माना जाता है इस पावन दिवस पर हमारे पूरे देश भारत में ख़ुशी व हर्षोउल्लास का माहौल बना रहता है।
इस दिन जगह जगह मिलकर भारतवासी राष्ट्रिय ध्वज को फहराते हैं व स्कूल, कॉलेजों में विद्यर्थियों द्वारा हमारे आदर्श महापुरषों की जीवन से जुडी झांकिया प्रस्तुत की जाती हैं।
इस पावन गणतंत्र दिवस (republic day 2022) के दिन पर प्रत्येक भारतीय हमारे महापुरुषों को याद कर गर्व महसूस करता है।
इसी के साथ आपका बिना कीमती टाइम गवाएं happy republic day wishes in hindi को आरम्भ करते हैं।
Table of Contents
Republic day wishes quotes in hindi
friends हमारी तरफ से भी आपको कुछ top 15 best popular republic day sms, quotes and wishesh के साथ गणतंत्र दिवस 2022 के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।…..

republic day wishes in hindi #1
कोई हस्ती कोई मस्ती तो कोई चाह पे मरता है,
कोई नफरत कोई मोहब्बत तो कोई लगाव पे मरता है,
यह देश है उन दीवानो का,
जहाँ का हर बंदा अपने प्राण से प्यारे हिंदुस्तान पे मरता है। ..
********************
न पूछ ज़माने से की,क्या हमारी कहानी है।
हमारी तो पहचान बस इतनी है की हम सब हिंदुस्तानी हैं। ..
**********************
इतना सुन्दर जीवन दिया हमें, कई लोगों की कुर्बानी ने,
फैशन ने अँधा कर दिया हमें, इस जोश भरी जवानी में,
अरे हम क्या समझेंगे सौगाद इस आजादी की,
क्योंकि हमने कभी सहा नहीं दर्द गुलामी को। ..
********************
republic day wishes in sms

मुकुट हिमालय, ह्रदय में तिरंगा एंड आँचल में गंगा लायी हैं,
देखो आज सब पुण्य कला और रत्न लुटाने स्वयं भारत माता आयी हैं,
”भारत माता की जय” गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयाँ।
********************
देशभक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछें कौन हो तुम तो गर्व से कहेंगे की भारतीय (indian) हैं हम….
गणतंत्र दिवस की आपको और आपके पुरे परिवार को हार्दिक शुभकामनायें।
**********************
क्या हिन्दू क्या मुस्लिम और क्या सिक्ख -ईसाई,
शायद तुम भूल गए की हम सब हैं भाई भाई। ..
*******************
happy republic day 2022 wishes in hindi

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादो को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जो को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं, जिंदगी वतन पर लुटाना
happy republic day my dear friends
********************
चलो फिर से खुद को जागते हैं,
अनुशाशन का झंडा फिर से लहराते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब शीश झुकाते हैं,
JAY HIND.. happy republic day 2022
*********************
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपटकर सोने और चाँदी में सिमट कर मरे हैं, कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
********************
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

न जिओ धर्म के नाम पर
न मरो धर्म के नाम,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जिओ वतन के नाम पर
गणतंत्र पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
********************
राष्ट्र के लिए मान सम्मान रहे,
Har दिल में हिंदुस्तान रहे,
देश के लिए 1-2 तारीख नहीं,
भारत माँ के लिए हर साँस रहे।
जय हिन्द,,, 26 जनवरी की बहुत बहुत बधाई हो।
********************
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंग से,
ना गिफ्ट से, ना ग्रीटिंग से,
आपको गणतंत्र दिवस मुबारक हो सीधे दिल से….
हैप्पी गणतंत्र दिवस 2022
********************
happy republic day wishes in corona

हल्की सी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हंसी कुछ बात के बाद,
इसी तरह आपको मुबारक हो,
गणतंत्र दिवस की खुशी कोरोना लड़ाई के साथ..
********************
happy republic day shayari in hindi

आओ तिरंगा लहराए,
आओ तिरंगा फहराए,
अपना गणतंत्र दिवस है आया,
झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये,
आप सभी को गणतंत्र दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!
********************
ये बात हवावों को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की है हमने
ऐसे तिरगें को सदा दिल में बसाये रखना।
जय हिन्द, जय भारत, जय गणतंत्र दिवस
********************
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है और एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है और हम सब हैं इसकी शान,
26 जनवरी 2022 के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
*********************
आपके लिए गणतंत्र दिवस पर निबंध 10 लाइन में
- गणतंत्र दिवस हम सब भारतवासिओ का एक राष्ट्रीय पर्व है।
- गणतंत्र दिवस को हर 26 जनवरी हम सभी भारतवासी बड़ी धूम धाम और जोश के सेलिब्रेट करते हैं।
- इस दिन पुरे देश में लोगों द्वारा जगह जगह हमारे राष्ट्रिय ध्वज तिरंगे को फहराकर सलामी दी जाती है।
- गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर स्कूल, कॉलेजों में भव्य समाहरोह आयोजित कर विद्यार्थियों द्वारा हमारे महापुरुषों के जीवन से जुडी झांकियों को प्रस्तुत किया जाता है।
- इस दिन लालकिले पर देश का सबसे बड़ा समाहरोह आयोजित कर राजपथ पर भव्य परेड को निकला जाता है।
- इस दिन भारत के प्रधान मंत्री लालकिले से ध्वजारोहण कर पूरे देश को सम्बोधित करते हैं।
- इस दिन भारत के जल सेना, थल सेना और वायुसेना की परेड राजपथ पर होती है।
- गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में छोटे बड़े कार्यालयों से लेकर स्कुल विद्यालयों में ध्वजारोहण किया जाता है।
- भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था इसी ख़ुशी को हर साल भारतीय गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- भारतीय गणतंत्र दिवस को भारत के साथ साथ कुछ अन्य देशो में भी भारतीय मूल के लोगों द्वारा मनाया जाता है।
republic day last words
आपको इस गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की हार्दिक बधाइयाँ देते हुए इस पोस्ट republic day wishes quotes in hindi को समाप्त करते हैं उम्मीद करता हूँ की आपने इस पोस्ट में हमारे द्वारा खोजकर लाई गई best republic day wishes को खूब पसंद किया होगा।
उपयोगी लेख: