love shayari in hindi text| love shayari in hindi for girldfriend | love shayari
Love Shayari In Hindi (लव शायरी हिंदी): Hello My Lover Friends आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में जिसमे हम आपके लिए लेकर आये हैं top 10 Love Shayari In Hindi दोस्तों love shayari गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच के रिश्ते को आसानी से बयां कर देती हैं।
उनकी feelings को share करने में मददगार होती हैं इसलिए आज हम आपके लिए 10 लव शायरी को लेकर आया हूँ जिन्हे आप अपने पार्टनर कइ साथ शेयर कर सकते हैं।
Table of Contents
Love Shayari In Hindi (लव शायरी हिंदी)
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…
…………****……….
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ
…………****……….
Love Shayari

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
…………****……….
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
…………****……….
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।
…………****……….
Best Love Shayari For girlfriend

मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।
…………****……….
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
…………****……….
क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं
…………****……….
चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
…………****……….
लव शायरी

मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम…
…………****……….
Best Love Shayari In Hindi 2022
तो इनमे से कौन सी Love Shayari In Hindi आपको सबसे अच्छी लगी हमें कमेंट में बताना न भूल जाना इसके साथ ही उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।