Jhansi ki rani tv serial: हम सभी रोज टीवी पर कुछ न कुछ सीरियल देखा करते हैं इन सीरियल में कुछ सीरियल तो सिर्फ मनोरंजन के लिए होते हैं जबकि कुछ सीरियल हमें बहुत बड़ी शिक्षा प्रदान कर जाते हैं बहुत से tv show ऐसे होते हैं जो किसी राज से पर्दा उठाते हैं, मतलब यह सीरियल हमें उस जानकारी से रूबरू करवाते हैं।
जिसकी पहुँच से ही हम लोग बहुत दूर होते हैं ऐसा ही एक सीरियल Jhansi ki rani लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित 2009 में zee cinema पर प्रकाशित हुआ था जिसने पूरे देश के लोगों को रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से जुड़े सारे तथ्यों को अवगत कराने का काम किया।

इस टीवी शो ने उस समय हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया क्योंकि इसके जरिये लोगों को रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से जुडी कई ऐसी कहानियां जानने को मिली जिसके बारे शायद ही वह जानते थे वही Jhansi Ki Rani Serial में काम करने वाले कलाकारों ने तो इसमें जान ही डाल दी थी।
आज हम इस सीरियल में बाल लक्ष्मी बाई यानि छोटी मनु का किरदार निभाने वाली अल्का गुप्ता (Ulka Gupta) के ऊपर संक्षिप्त में चर्चा करने वाले हैं।
दरअसल इस सीरियल में छोटी मनु का किरदार निभाने वाली अल्का गुप्ता के अभिनय और अंदाज की लोगों ने खूब प्रशंशा की थी। लेकिन आज तब की मनु काफी बदल चुकी हैं देखते हैं क्या आप उन्हें पहचान पाते हैं या नहीं।
jhansi ki rani: Alka Gupta (छोटी मनु)
झाँसी की रानी टीवी सीरियल में छोटी मनु की भूमिका निभाने वाली वाली ulka gupta अब बेहद ग्लैमरस दिखती हैं उनका लुक पूरी तरह chang हो चूका है अब आप उनकी latest तस्वीरें देख यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि यही वह छोटी मणिकर्णिका है जिसे कभी आप झाँसी की रानी टीवी शो में देखा करते थे।
उनके इस शो में इतनी छोटी उम्र में इतना अच्छा काम करने के तरीके ने लाखों लोगों के दिलों को जीत लिया है social midia sites पर लाखों फॉलोवर्स मौजूद हैं तो क्या आप भी हमारी तरह है Ulka Gupta के फैन कमेंट में बताना न भूलें।
अब छोटी मनु किस शो में आएँगी नजर
अल्का गुप्ता के काम की झाँसी की रानी शो में तो खूब सराहना की गई थी वहीँ अब ख़बरों की माने तो छोटी मनु एक बार फिर star plus के tv show Banni Chow Home Delivery में नजर आने वाली हैं तो देखना ये है कि इस बार अल्का गुप्ता इस शो में काम करके कितने लोगों का दिल जीत पाती हैं।
यह भी पढ़ें:
ये हैं ipl 2022 में शामिल होने वाले सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर